Delhi Fire News East of Kailash: दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब वहां एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. मकान में आग काफी तेजी से फैली और देखते ही देखते बिल्डिंग के कई फ्लोर को चपेट में ले लिया. ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित बिल्डिंग में लगी आग की इस घटना में एक युवती ऊपरी मंजिल में फंस गई, जिसे समय रहते फायरकर्मियों ने बचा लिया.


इस घटना की सूचना मिलते ही फायर टेंडरों की टीम कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई. दिल्ली फायर सेवा के कर्मचारियों ने सबसे पहले बिल्डिंग में फंसी युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया. उसके बाद फायरकर्मी आग बुझाने में जुट गए. 


आग पर काबू पाने में लगे चार घंटे- अतुल गर्ग


दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. बताया गया था कि ईस्ट आफ कैलाश के F-46 मकान में आग लगी है. जिस पर तुरंत ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गई. 


असिस्टेंट डिविजनल अफसर यशवंत सिंह मीणा सहित 40 फायरकर्मियों की टीम घंटो मशक्कत के बाद नौ बजकर 50 मिनट पर आग के नियंत्रित करने में सफल हुई. इस घटना के बाद काफी देर तक वहां कूलिंग का काम चलता रहा.


'फाय​रकर्मियों ने बचाई युवती की जान'


दिल्ली फायर सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक आग अपर ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी जो थर्ड फ्लोर पर रखे हुए सामान तक पहुंच गई और आग की तेज लपटों के साथ काफी धुआं भी निकलने लगा था. इस दौरान  ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोग पहले ही निकल चुके थे, लेकिन एक युवती ऊपरी मंजिल पर फंस गई. वह लगातार रो रही थी, जिसे ट्रंक ट्रैवल लेडर गाड़ी की मदद से रेस्क्यू किया गया.


एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग 


​डीजी अतुल गर्ग के अनुसार फिलहाल आग लगने के सटीक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण बिल्डिंग में आग लगी, जो बाद में ऊपरी मंजिल तक फैल गई. 


NDMC Suvidha Camp: कल एनडीएमसी की सुविधा शिविर में लोग उठा सकते हैं इन सेवाओं का लाभ, करना होगा सिर्फ ये काम