Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से आग लगने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुखर्जी नगर स्थित एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगी है. दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है. बता दें शाम 7 बजकर 46 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग पर अब काबू पा लिया गया है.
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग के बताया कि, मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई थी. दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. इमारत में 35 लड़कियां मौजूद है. ताजा जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में अब सभी लड़कियां सुरक्षित हैं. वहीं फायर डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पा लिया गया है और 5 लड़कियों को रेस्क्यू कराया गया हैं. बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चलाया जाने की भी खबर सामने आ रही है.
इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अपना दुख जताया है. इसके अलावा सीएम ने पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा- ‘मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है. जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें. मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ.’
बता दें, पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से कई आग लगने की घटना सामने आई है. मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी. इसके साथ ही 11 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थी और रस्सी के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया गया था. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi: हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे फिर सिर पर तान दी बंदूक, सोना लूटकर भागे 3 बदमाश