Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में आग लगने की घटना सामने आई है. आग एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के बेसमेंट में लगने की सूचना है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग (Delhi fire News) लगने की घटना सुबह 6 बजकर 5 मिनट की है. एचडीएफसी बैंक के जिस ब्रांच में आग लगी वो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में स्थित है.
आग की सूचना मिलते ही 9 फायर टेंडर को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया. काफी मशक्कत के बाद लगभग 7 बजकर 15 मिनट पर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. फायरकर्मियों के मुताबिक आग एचडीएफसी बैंक के बेसमेंट के सर्वर रूम और ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी. बिल्डिंग में बैंक का ब्रांच B+G+3 फ्लोर एरिया यानी 200 sqr yds में है. फिलहाल किसी के आग की घटना में हताहत होने की सूचना नहीं है.
जांच में जुटी थाना पुलिस
दिल्ली ग्रेटर कैलाश पार्ट टू के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में आग कैसे लगी, इसकी सूचना अभी नहीं मिली है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. फिलहाल, लोकल थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी. ताजा अपडेट यह है कि आग की घटना में किसी का कोई जानी नुकसान हीं हुआ है, लेकिन एचडीएफसी ब्रांच का अधिकांश हिस्सा जल गया है.
देश की राजधानी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में भी आग लगने की एक घटना बुधवार को सामने आई थी. कल की घटना में आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. एक दिन पहले आग की घटना सिलेंडर में गैस भरने वाली दुकान की थी. आग की सूचना मिलने के बाद 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंची थी. फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.
यह भी पढ़ें: PM Modi का लाल चौक वाला वीडियो ट्वीट कर क्या कहना चाहते हैं हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा?