Delhi Fire: दिल्ली के जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इस वजह से टला भयंकर हादसा
Delhi Fire News: दिल्ली फायर सेवा के अफसरों के मुताबिक आग तीन मंजिला जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी. बिल्डिंग की छत का एक हिस्सा झुकने की वजह से आग पर काबू पाने में परेशानी हुई.
Delhi Fire Latest News: दिल्ली की फैक्ट्रियों और गोदामों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर पश्चिमी जिला के केशवपुरम इलाके की है, जहां लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक ही आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया. आग की वजह से पूरे लॉरेंस रोड इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.
इस घटना की सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. मौके पर पहुंची फायर की टीम को आग पर काबू पाने में दस घंटे से ज्यादा समय लगा. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए. राहत की बात यह रही कि दमकल कर्मियों ने आग को फैलने नहीं दिया.
दमकल कर्मियों के छूटे पसीने
बताया गया है कि आग तीन मंजिला जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी. आग के कारण बिल्डिंग की पहली मंजिल में दरारें भी आ गई. बिल्डिंग की छत का एक हिस्सा झुक गया. इस कारण भी आग पर काबू पाने में परेशानी हुई. बिल्डिंग के आसपास और भी कई फैक्ट्रियां हैं, जिन्हें खाली करा दिया गया है.
दिल्ली फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में फैक्ट्री है, उसकी छत और दीवारें पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी हैं, जिसके चलते फैक्ट्री के अंदर फायरकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. पानी का छिड़काव भी सही से नहीं हो पा रहा है.
घटना के समय फैक्ट्री में नहीं थे कर्मचारी
बता दें कि रविवार का दिन होने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में कर्मचारियों की छुट्टी होती है. इस वजह से हादसे के वक्त अंदर ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे. अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग की इस घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 15 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी. जिस पर शुरुआत में फायर की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन आग इतनी तेज फैल रही थी कि 20 गाड़ियों को भेजा गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली विधानसभा भंग क्यों नहीं किया गया? अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद आतिशी ने बताई वजह