(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Breaking: नांगलोई में सिलेंडर फटने से लगी आग, चार लोग घायल, मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद
दिल्ली के नांगलोई स्थित एक घर में आग लग गई है. ये हादसा एलपीजी सिलेंडर की वजह से हुआ है. हादसे की जगह पर तीन फायर टेंडर्स पहुंचे हैं. चार लोगों के जल जाने की खबर है.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नांगलोई के बी-65, लक्ष्मी पार्क में एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लग गई. फिलहाल मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं. इस घटना में 4 लोगों के जख्मी होने की खबर है.
दमकल विभाग को सुबह आया था आग लगने की घटना का कॉल
दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें सुबह 7.26 बजे के आसपास नांगलोई के लक्ष्मी पार्क इलाके में आग लगने की घटना के बारे में कॉल आया था. जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
Delhi | Fire breaks out at B- 65, Laxmi Park in Nangloi, due to an LPG cylinder. 3 fire tenders rushed to the site. Four persons sustained burn injuries: Fire Department
— ANI (@ANI) November 15, 2021
हादसे में 4 लोगों के झुलसने की खबर
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग एलपीजी सिलेंडर से लगी है. इस हादसे में अब तक चार लोगों के झुलस जाने की खबर है, ” उन्होंने कहा कि वे अपना तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.
इससे पहले रविवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर में एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से 17 लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR News: प्रदूषण की वजह से गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में चार दिनों तक स्कूल बंद