Delhi News: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela industrial area) में जूते बनाने वाली एक फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग (Delhi fire ) लग गई. आग लगने की सूचना तत्काल फायर विभाग को दी गई. आग की सूचना मिलते ही 24 फायर टेंडर (Fire Tender) को मौके के लिए तुरंत रवाना कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने भीषण आग (Fire) पर काबू पा लिया. आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


आग की घटना के बाद मौके पर लोकल थाना पुलिस भी पहुंच गई. थाना पुलिस ने बताया ​है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. अभी तक की जांच में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में आग लगने की घटना एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री की है. 



आग की घटना में घालय हुए थे 18 लोग


बता दें कि इससे पहले नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में एक नवंबर 2022 को भी आग लगने की भीषण घटना सामने आई थी. उस समय नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी थी. आग सुबह के समय अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी थी. आग की उस घटना में 18 लोग घायल हुए थे. आग में फंसे लोगों को फायरकर्मियों में रेस्क्यू कर बचा लिया था. आग को बुझाने में 10 फायर टेंडर को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. घटना के समय फैक्ट्री में 300 कर्मचारी काम कर रहे थे. सभी फायरकर्मी सीढ़ियों के जरिए उतारकर नीचे लाए गए. उसके बाद पांच नवंबर को भी आग की घटना नरेला इलाके में सामने आई थी. उस घटना में भी आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: 'बुलडोजर के खौफ में जीने को मजबूर', शकूर बस्ती की महिलाओं ने राहुल गांधी से कही ये बात