(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Fire: रघुबीर नगर के बर्तन दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 9 दमकल की गाड़ियां
Delhi Fire News: रघुबीर नगर इलाके में एक बर्तन की एक दुकान में आग लगने के बाद अफरातफरी मची.
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के रघुबीर नगर (Raghubir Nagar) इलाके में भीषण आग की सूचना है. आग बर्तन की एक दुकान में लगी है. रघुबीर नगर में आग लगने (Fire) की घटना गुरुवार सुबह करीब आठ बजे की है. आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. भीषण आग की लपटों को देख लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायरकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का काम जारी है. आग किस वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है.
रघुबीर नगर में आग लगने की घटना को लेकर सूचना मिलने के तत्काल बाद लोकल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, आग लगने से किसी जन धन हानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
2 दिन पहले यहां लगी थी आग
बता दें कि दो दिन पहले भी दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित बापू मार्केट में आग लगने की घटना सामने आई थी. आग की उस घटना में चार बड़ी दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. इसके अलावा, 20 से ज्यादा स्टॉल भी जल गए थे. फायरकर्मियों को काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली थी. सरोजिनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन के नेताओं ने आरोप लगाया था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 45 मिनट देर से पहुंची थी. अगर फायर टेंडर समय से आई होती तो कारोबारियों का बड़ा नुकसान नहीं होता. बता दें कि सरोजिनी मार्केट शॉपिंग के लिहाज से दिल्ली में काफी मशहूर है. यहां कपड़ों से लेकर जूते व अन्य चीजें काफी कीफायती कीमतों पर मिल जाती हैं.