Delhi News: दिल्ली में नहीं थम रहीं आग की घटनाएं, 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
डिप्टी फायर चीफ ने बताया, लॉरेंस रोड पर एक इमारत की तीसरी मंजिल में सुबह 9:35 बजे आग लगने की सूचना आई. 25 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना किसी न किसी इलाके में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को भी सुबह लॉरेंस रोड पर एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. दमकल विभाग (Delhi fire department) के मुताबिक लॉरेंस रोड पर एक इमारत की तीसरी मंजिल में सुबह 9:35 बजे आग लगने की सूचना आई. जिसके तुरंत बाद ही मौके पर 25 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
डिप्टी फायर चीफ ने क्या बताया
दमकल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह आग लॉरेंस रोड स्थित दो फैक्ट्रियों में लगी. डिप्टी फायर चीफ अतुल गर्ग के मुताबिक सुबह 9:35 पर लॉरेंस रोड पर एक जूता फैक्ट्री और प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. दोनों इमारतें तीन मंजिला हैं. एक फैक्ट्री में जूता बनाने का काम होता है, वहीं दूसरी फैक्ट्री एक प्लास्टिक की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के ऊपरी तल पर टिन शेड लगा हुआ है, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे आग पूरी बिल्डिंग में फैल गयी. आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक इसका धुआं देखने को मिल रहा था.
पहुंचीं दमकल की 25 गाड़ियां
दमकल विभाग के मुताबिक फैक्ट्री में प्लास्टिक और जूता बनाने वाला रॉ मेटेरियल था, जिसके चलते आग तेजी से फैल गई. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसको लेकर जांच की जा रही है.
Supreme Court ने 24 हफ्ते तक गर्भपात कराने की दी इजाजत, जानिए- किन शर्तों पर होगा अबॉर्शन