Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के जौनपुर में चार टेंट गोदामों में भीषण आग लग गई. आग की इस घटनाम में चारों गोदामों से सटी पार्किंग में खड़ी चार कारें भी आग की चपेट में आ गईं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चारों कारें जलकर खाक हो गईं. आग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सेवा की 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग का बुझाने का काम अभी जारी है. 





दिल्ली के जौनपुर टेंट गोदाम में आग मंगलवार सुबह के समय लगी. कुछ ही समय में आग तेजी से अन्य पास के अन्य गोदामों में भी फैल गईं. आग की इस घटना में टेंट गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया. 



दिल्ली फायर सर्विस के एक अफसर के अनुसार जौनपुर इलाके में टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना आज मंगलवार सुबह-सुबह प्राप्त हुईं थी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था. दमकल कर्मियों ने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया. 


आग की घटना में कोई हताहत नहीं


दिल्ली फायर सेवा विभाग के अधिकारी के  के अधिकारी ने बताया कि आग की घटना में गोदाम में रखा टेंट का सामान जलकर राख हो गया. गोदाम के पास पार्किंग में खड़ी चार कारें भी चपेट में आने से जल गईं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जौनपुर टेंट गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है. फायर विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


'आपकी यादें और सीख...', सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर बांसुरी स्वराज की भावुक पोस्ट