Delhi Fire: दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की एक फैक्ट्री में लगी आग, रेस्क्यू ऑपेशन जारी
Delhi Fire: दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के काम में दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां लगी हुई हैं.
Delhi Fire: गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. आज यानी रविवार को पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, फिलहाल दमकल की लगभग 20 गाड़ियां राहत व बचाव काम में लगी हुई हैं.
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग ने कहा कि आग लगने की सूचना शाम करीब 6 बजे मिली थी, उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां लगी हुई हैं. अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
एक दिन पहले दिल्ली के कमला मार्केट में लगी थी आग
दिल्ली में पिछले दो दिनों में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है, इससे पहले शनिवार को दिल्ली के कमला नगर मार्केट इलाके में आग लग गई थी. दमकल विभाग के मुताबिक इस हादले में कोई घायल नहीं हुआ था. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह आग कमला मार्केट इलाके के जीबी रोड पर स्थित शाहतारा गली के एक गोदाम में लगी थी. आग बुझाने के काम में दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया था.
अपार्टमेंट में आग लगने से 85 वर्षीय शख्स की मौत
शनिवार को ही दिल्ली के द्वारका स्थित एर रिहायशी बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट में आग लग गई थी, आग की वजह से एक 85 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक रात करीब सवा ग्यारह बजे बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर रहने वाले सदन चंद्र नामक शख्स के घर में रखे सामानों में आग लग गई और यह आग आठवें फ्लोर तक फैल गई. दमकल विभाग की गाड़ियों के पहुंचने से आग में बुरी तरह झुलसे सदन चंद्र को इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें: