Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां
Fire News: वजीरपुर इलाके की एक फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही उस पर काबू पाने के लिए तत्काल 25 फायर टेंडर को रवाना किया गया.
Delhi News: दिल्ली के वजीरपुर (wazirpur) इलाके की एक फैक्ट्री में शुक्रवार यानी 31 मार्च को भीषण आग (Delhi fire) लगने की सूचना है. इस घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए तत्काल 25 फायर टेंडर को रवाना किया गया. घटनास्थल पर पहुंची 25 फायर टेंडर आग बुझाने के काम में जुटी हुई है. ये इलाका ए.91, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र जेडी धर्म कांटा के पास का है.
दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के जिए फैक्ट्री में आग लगी है वो एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री है. फायर विभाग के मुताबिक आग शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजकर 18 मिनट पर लगी. इसकी सूचना मिलने के बाद से मौके पर 25 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस और कैट्स एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौजूद हैं. सुरक्षा के लिहाज से आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया गया है.
इसी इलाके में 16 मार्च को भी लगी थी आग
फिलहाल, फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लोकल थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. बता दें कि दिल्ली के वजीरपुर इलाके में 16 मार्च 2023 को भी एक कारखाने में आग लगी थी. उस घटना में 12 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेजी गई थी. दमकल विभाग के मुताबिक उस मामले में इमारत में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी. शुरुआती जांच में पाया गया कि इमारत आग के मानदंडों का भी पालन नहीं कर रही थी. कारखाने में अग्निशमन उपकरण नहीं थे. न ही इमारत में आग बुझाने की कोई व्यवस्था थी. इमारत में केवल एक निकास था और यह चारों तरफ से ढका हुआ था, जिसके कारण फायरकर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई थी.