Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली के एक फैक्ट्री में गुरुवार यानी 16 मार्च को तड़के आग (Fire) लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए तत्काल 15 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दिल्ली फायर (Delhi fire) विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस समय 15 गाड़ियां मौके पर हैं. ताजा अपडेट यह है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
वजीर इंडिस्ट्रयल एरिया के फायर अधिकारी एके शर्मा ने बताया कि जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें मेटल और प्लास्टिक का काम होता है. आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पहली नजर में इमारत में आग बुझाने के लिए जरूरी फायर इंस्ट्रूमेंट्स नहीं लगे थे. भवन के अंदर जाने और बाहर आने का एक ही रास्ता है. साथ ही फैक्ट्री कीछत पर अस्थायी काम भी चल रहा था. जिसके चलते आग बुझाने में भी फायरकर्मियों को काफी परेशानी हुई. फैक्ट्री संचालक ने अभी तक फायर विभाग से एनओसी नहीं लिया था. फायर विभाग इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी. आग पर काबू पाने के लिए 15 फायर टेंडश्र को मौके पर रवाना किया गया.
मामले की जांच जारी
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से थाना पुलिस भी मौके पहुंच गई थी. थाना पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है. पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर जांच जारी है. इससे पहले 16 मार्च को दिल्ली के रोहिणी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी आग लगने की घटना सामने आई थी. साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में लगी आग की घटना में कुछ दस्तावेज और थाने के रिकॉर्ड जलकर खाक होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें: Mission 2024: पीएम मोदी को अल्पसंख्यकों में लोकप्रिय बनाने में जुटी BJP, लक्ष्य को साधने के लिए बनाई ये रणनीति