Delhi News: दिल्ली (Delhi) के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में आग (Delhi Fire) लगने से 9 महीने के शिशु समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलसकर घायल हो गए. दिल्ली फायर सेवा के अधिकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान प्रथम 17 वर्षीय सोनी, 28 वर्षीय रचना, 40 वर्षीय गौरी सोनी और नौ महीने की रूही के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान 16 वर्षीय राधिका और 70 वर्षीय प्रभावती शामिल हैं. 


मौके पर पहुंची 5 दमकल गाड़ियां


दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि शाहदरा इलाके की एक इमारत में आग लगने की सूचना शाम 5 बजकर 23 मिनट पर मिली. सूचना के आधार पर पांच दमकल की गाड़ियों को तत्काल मौके पर रवाना किया गया.  छह बजकर 55 मिनट पर आग  पर काबू पा लिया गया. आग ग्राउंड फ्लोर पर वाइपर, रबर और कटिंग मशीन में लगी थी. इमारत में ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर चार मंजिलें हैं और क्षेत्रफल लगभग 50 वर्ग गज है.


6 घायलों में 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया


आग की सूचना मिलने के बाद एमएस पार्क पुलिस स्टेशन से एसएचओ समेत एक टीम मौके पर पहुंची. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से फंसे तीन लोगों को बचाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और तीन अन्य लोगों को बचाया. बचाए गए लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिली है कि छह घायलों में से चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.बता दें कि जिस भवन में आग लगी उसके मालिक मालिक भरत सिंह हैं. ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल मालिक के कब्जे में है. जबकि, अन्य मंजिलें किराए पर दी गई हैं. अधिकारी ने कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


Delhi Weather Update: दिल्ली में शीतलह और कोहरे का कहर जारी, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?