Delhi Fire: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में आग से मची अफरातफरी, हताहत की कोई सूचना नहीं
Delhi fire News: एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार के मुताबिक इमरजेंसी ब्लॉक में बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसपर कुछ देर में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया.
Delhi News: दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital) में मंगलवार तड़के इमरजेंसी ब्लॉक में आग (Delhi Fire) लगने से भगदड़ मच मई. आग की सूचना फैलते ही आपातकालीन ब्लॉक (LNJP Emergency Block) में अफरातफरी मच गई. इस बीच सूचना मिलने के तत्काल बाद दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. फायरकर्मियों ने फौरी कार्रवाई करते हुए कुछ देर में काबू पा लिया. आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गनीमत यह रही कि आग की घटना को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में सबकुछ सामान्य है.
लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में लगी आग पर एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि, "आपातकालीन ब्लॉक में बिजली का शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसपर कुछ देर में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया. इमरजेंसी ब्लॉक में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं.
#WATCH | On fire that broke out at LNJP hospital, Medical Director, LNJP Hospital, Suresh Kumar says, "There was an electric short circuit in the emergency block. All the patients are safe. Fire tenders reached the spot on time and the fire was doused off..." pic.twitter.com/h7bpc3Ji2q
— ANI (@ANI) February 26, 2024
चिंता करने की जरूरत नहीं
सुरेश कुमार के अनुसार किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. न हीं पैनिक क्रिएट करने की आवश्यकता है. दमकल की गाड़ियां समय पर मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया." एलएनजेपी अस्पताल के सुरेश कुमार ने ये भी बताया कि आग की घटना की वजह से कोई खास नुकसान हीं हुआ. सभी सेवाएं पहले की तरह बहाल हो गई हैं.