Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली के चर्चित आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद से वहां पर अफरातफरी का माहौल है. इस घटना में छह लोगों के घायल होने की सूचना है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है
चार से छह लोग घायल
दिल्ली फायर सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक आग मार्केट के एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी आग कुछ ही पलों में पास के रेस्टोरेंट में भी फैल गई. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
दिल्ली फायर सर्विस के मनोज महलावत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातीचत में कहा, "आग लगने के बाद एक रेस्टोरेंट की छत का एक हिस्सा भी गिर गया. फायर विभाग की इस घटना की सूचना सोमवार तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर मिली. सूचना मिलने के तत्काल बाद करीब आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. इस घटना में चार से छह लोग घायल बताए जा रहे हैं."
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. रेस्टोरेंट में जरूरत से ज्यादा कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बता दें कि अप्रैल 2024 में दिल्ली में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से कम से कम दो लोग मामूली रूप से झुलस गए थे. यह घटना दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 14 में मीनासर अपार्टमेंट की तीसरी और चौथी मंजिल पर बने डुप्लेक्स फ्लैट में हुई थी.
दिल्ली में जहां 3 स्टूडेंट्स की डूबकर हुई मौत, अब उस राव IAS कोचिंग का आया पहला बयान, क्या कहा?