Delhi Fire: दिल्ली के द्वारका अंडरपास के करीब बड़ा हादसा, धू-धूकर जल गई कार
Delhi Fire News: दिल्ली के द्वारका अंडरपास से गुजरते समय जिस कार में अचानक आग लगी, उसमें सवार कौन-कौन था और इस हादसे में कोई घायल हुआ या नहीं, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं है.
Delhi Fire Today: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका अंडरपास में सोमवार (30 सितंबर) को अचानक बडा हादसा हो गया. दरअसल, सड़क पर तेजी से फर्राटा भरती कार में अचानक आग (Delhi Fire) लग गई. कुछ ही पलों में कार पूरी तरह से धू-धूकर जल गई. यह घटना द्वारका के व्यस्त अंडरपास के करीब की है, जो द्वारका से मेन दिल्ली और गुरुग्राम जाने के लिहाज सबसे अहम मार्ग है. इस अंडरपास से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरने का सिलसिला जारी रहता है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर जारी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि द्वारका अंडरपास के पास लाल रंग की चलती कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद कुछ ही देर में कार धू-धूकर जल उठी. इस हादसे में कार पूरी तरह से जल गई. कार में कौन सवार था और इस घटना में कोई घायल हुआ या नहीं, इसकी अभी कोई सूचना नहीं है.
VIDEO | Delhi: A car caught fire near Dwarka underpass earlier today. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2024
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/DSckeOXxZE
इस दौरान अंडरपास से वाहनों का आना जाना जारी रहा. वहीं ओवरब्रिज के ऊपर से लोग इस नजारे को देखते रहे और नीचे जाने आने वालों को सावधान करते नजर आए. वहीं, कुछ लोगों को वीडियो में इस घटना का मोबाइल से रील बनाते हुए देखा जा सकता है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 30, 2024
Traffic is affected from IOC light towards NSG light due to fire in a car on the exit of Dwarka underpass. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/WS4brccZdH
इस रूट पर ट्रैफिक प्रभावित
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि घटना के कारण आईओसी लाइट से एनएसजी लाइट की ओर यातायात प्रभावित हुआ. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
बता दें कि रविवार को दिल्ली के द्वारका में एक तेल टैंकर में आग लग गई, जिसमें 36 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. घटना में मारा गया कर्मचारी द्वारका सेक्टर 25 में टैंकर पर वेल्डिंग का काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: 'अल्तमस तोमर, मुस्लिम हो न...', दिल्ली में BJP पार्षद ने दुकानदार से कहा लगाओ नेम प्लेट, वीडियो वायरल