Delhi Fire: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मुंडका वाले हादसे को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं कि अब रोहिणी (Rohini) से आग लगने की घटना सामने आ रही है. दरअसल यहां के ब्रह्म शक्ति अस्पताल (Brahm Shakti Hospital) की तीसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड (ICU) में आग लग गई है. फिलहाल मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गई है. 1 मरीज (जो वेंटिलेटर पर था) को छोड़कर सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है, और संदेह है कि उस मरीज की मृत्यु हो गई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया हैय


आग पर पाया गया काबू


वहीं दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने जानकारी दी है कि, अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम अस्पताल में आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.



8 जून को लाजपतनगर में बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग


8 जून को भी लाजपत नगर में एक्सिस बैंक की बिल्डिंग के बेसमेंट के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने की घटना सामने आई थी. दमकल विभाग ने बिल्डिंग के पीछे जाकर शीशे तोड़कर लोगों को रेस्क्यू किया था. आग इतनी भीषण थी कि तीनों मंजिलों को चपेट में ले लिया था. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.


ये भी पढ़ें


Delhi News: महरौली में 'कोविड वैक्सीन' के नाम पर ठगी, न्यूड पिक्चर्स वायरल कर दे रहा धमकी, केस दर्ज


Delhi Police SI Bharti 2022: SSC दिल्ली पुलिस और CAPF सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए Option Form जारी, ऐसे करें डाउनलो