Delhi Fire News: दिल्ली के नरेला में जूते की फैक्ट्री में लगी भंयकर आग, बुलानी पड़ी दमकल की 10 गाड़ियां
Delhi Narela Fire: कैट एम्बुलेंस ऑफिसर ने बताया कि नरेला में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.
Delhi Narela Fire: दिल्ली (Delhi) के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके (Narela Industrial Area) में एक बार फिर जूता-चप्पल बनाने की तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई. इसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. ऐसे में दमकल की करीब 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन लाखों के माल जलकर खाक हो जाने की खबर है.
गौरतलब है कि दिल्ली में फैक्ट्री में आग लगना और जर्जर इमारतों गिरना अब आम बात हो गई है. बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में बीते शाम भी जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी. आज शुक्रवार की सुबह भी नरेला इलाके में अचानक से जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. आग नरेला इलाके के तीन मंजिला जूता-चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. आग सुबह करीब 8:30 बजे लगी थी. घटना की सूचना पर दमकल विभाग को दी गई. दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने दी नाबालिग को गर्भपात की इजाजत, पुलिस को रिपोर्ट गुप्त रखने को कहा
अभी स्पष्ट नहीं है आग लगने का कारण
लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. कैट एम्बुलेंस ऑफिसर ने बताया कि आग लगने से किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है. फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि आग बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस इमारत में कपड़े भरे हुए थे, जिसके जलने से काफी नुकसान हुआ था.
ये भी पढ़ें- Delhi: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर इस दिन से बदलेगा ट्रैफिक नियम, देखकर ही करें यात्रा