Delhi Fire: दिल्ली के बाराखंबा रोड पर कनॉट प्लेस के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग काफी भीषण थी, जो इमारत की 9वीं मंजिल पर लगी थी. आग की सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 21 गाड़ियों समेत 70 फायरकर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कमायाबी पाई. 


 

शाम सवा छह बजे मिली थी बहुमंजिला इमारत में आग की सूचना 

 

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि शाम 06:21 बजे फायर कंट्रोल रूम को बाराखंबा रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 9वीं मंजिल में आग की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर स्टेशन ऑफिसर नितिन और नवनीत फायर की 10 गाड़ियों समेत लगभग 35 फायर कर्मियों के साथ पहुंचे. उसके बाद मौके पर फिर असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर राजेश शुक्ला, कौशल किशोर और डिवीजनल ऑफिसर राजेंद्र अटवाल को भेजा गया. आग की भयावहता को देखते बाद में 11 और गाड़ियां और दमकल कर्मियों को भी मौके पर भेजा गया.

 

2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

 

बारिश की वजह से आग बुझाने में फायरकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. चूंकि आग इमारत में अंदर की तरफ लगी थी इससे बारिश का असर आग पर नहीं हो रहा था. हालांकि इससे आग फैलने से भी बची. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बेसमेंट, ग्राउंड और ऊपर 10 मंजिल तक बना हुआ है. 2 घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन अभी भी कूलिंग का काम जारी है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में ज्यादातर फाईनेंस से संबंधित ऑफिस हैं. लेकिन शनिवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बिल्डिंग में ज्यादा लोग नहीं थे. इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

 

ये भी पढ़ें