Delhi Hospital Fire: दक्षिण दिल्ली में आंखों के एक अस्पताल 'Eye7 Chaudhary Eye Hospital' में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आसपास के लोगों ने इसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर की है. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी है, जो काफी भयानक है.
दमकल विभाग को इसकी सूचना बुधवार सुबह 11.00 बजे दी गई, जिसके तुरंत बाद 12 फायर ब्रिगेड घटनास्थल के लिए रवाना हुईं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है और अभी यह बात भी सामने नहीं आई है कि इसमें कितने लोगों को नुकसान हुआ है. आग बुझाने के बाद मामले में जांच की जाएगी और वजहों का पता लगाया जाएगा.
दिल्ली के एक और अस्पताल में लगी थी भयानक आग
याद हो, कुछ समय पहले दिल्ली में ही बच्चों के एक अस्पताल में विकराल आग लगी थी, जिसमें कई नन्हीं जानें चली गई थीं. मामला शनिवार 25 मई की देर रात का था, जब दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक बेबी केयर सेंटर में अचानक आग लग गई थी. इस दर्दनाक हादसे मे 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था जिनमें से 7 बच्चों ने दम तोड़ दिया था. वहीं, पांच बच्चे अस्पातल में भर्ती किए गए थे. उनमें से एक मासूम वेंटिलेटर पर, जिसकी बाद में मौत हो गई थी.
बेबी केयर सेंटर में लगी आग का संभावित कारण ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट होना बताया जा रहा था. अस्पताल के आसपास की इमारतें भी आग से प्रभावित हुई थीं. दमकल विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी थी कि बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत कठिन था. बच्चों के खिड़की के जरिए बाहर निकाला गया था.