Delhi News: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार (13 जून) को आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर टेंडर की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. चांदनी चौक इलाके में आग लगने की सूचना शाम 5 बजे दी गई थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग चांदनी चौक के नई सड़क इलाके के मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी. जिसके बाद मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां भेजी गई हैं. हालांकि फिलहाल घटनास्थल पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद हैं. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसमें आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं. सामने की बिल्डिंग से वीडियो बनाया गया है जिसमें दमकलकर्मी एक मकान की छत पर खड़े होकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
आसपास के दुकानों को खाली कराया गया
जहां आग लगी है उसके ठीक सामने टेलीफोन टावर भी नजर आ रहा है. आग की लपटों को देखकर लग रहा है कि यह आसपास के मकानों को भी अपने चपेट में ले सकता है जिस वजह से दमकलकर्मी फुर्ती से आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वे पानी की बौछारें कर रहे हैं. साथ ही आसपास के मकानों और दुकानों को भी खाली करवा लिया गया है.
दुकान से सभी को सुरक्षित निकाला गया
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आग मारवाड़ी कटरा के 1580-81 नवंबर में लगी है. आग ऐसे वक्त में लगी है जब चांदनी चौक में अमूमन काफी भीड़ रहती है. दुकान से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में कार पार्किंग में आग लग गई थी. इस घटना में कई कार जलकर खाक हो गए थे. यह आग आधीर रात को लगी थी.
ये भी पढे़ं- Bakrid 2024: बकरीद से पहले मौलाना अरशद मदनी की मुसलमानों से बड़ी अपील, 'थानों में...'