Delhi Fire: दिल्ली में भीषण आग की एक और घटना, शाहदरा में हुई शख्स की मौत
Delhi fire News: दिल्ली में भीषण आग (Delhi Fire) की एक और घटना सामने आई. शाहदरा इलाके में लगी आग की इस घटामें में एक शख्स की झुलसकर मौत. फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया.
Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा में चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण (Shahdara Fire) आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में एक शख्स की झुलसकर मौत हो गई. सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर विभाग ने मौके के लिए दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
गुरुवार को अलीपुर में अग्निकांड के बाद शुक्रवार के दिल्ली में एक बार फिर शाहदरा में भीषण आग की घटना सामने आई. शाहदरा में चार मंजिला भवन के भूतल पर आग लगने की घटना में एक शख्स की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग सुबह में 7 बजकर 12 मिनट पर लगी. इसकी सूचना पीसीआर की जरिए अग्निशमन विभाग को मिली. फायर सेवा विभाग ने तत्काल फायर टेंडर को मौके के लिए रवाना कर दिया. थाना पुलिस की भी कुछ देर में पहुंच गई. जिस चार मंजिला भवन में आग लगी, वो 30 से 35 गज में बनी है.
Delhi | One person died after a fire broke out on the ground floor of a four-storey building in Shahdara. Fire tenders have extinguished the fire: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 16, 2024
बुद्रुक महतो की आग में झुलसकर मौत
शाहदरा अग्निकांड में 60 वर्षीय बुद्रुक महतो की मौत हो गई. आग में झुलसने के बाद उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि गुरुवर को अलीपुर अग्निकांड में 11 लोगों की जलकर मौत हो गई. चार लोग घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है. पीड़ित के परिजनों को दस-दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है.
Delhi Firing: दिल्ली के भजनपुरा में फायरिंग के बाद दहशत, जिंदा कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस