Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा में चार मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण (Shahdara Fire) आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में एक शख्स की झुलसकर मौत हो गई. सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली फायर विभाग ने मौके के लिए दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
गुरुवार को अलीपुर में अग्निकांड के बाद शुक्रवार के दिल्ली में एक बार फिर शाहदरा में भीषण आग की घटना सामने आई. शाहदरा में चार मंजिला भवन के भूतल पर आग लगने की घटना में एक शख्स की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आग सुबह में 7 बजकर 12 मिनट पर लगी. इसकी सूचना पीसीआर की जरिए अग्निशमन विभाग को मिली. फायर सेवा विभाग ने तत्काल फायर टेंडर को मौके के लिए रवाना कर दिया. थाना पुलिस की भी कुछ देर में पहुंच गई. जिस चार मंजिला भवन में आग लगी, वो 30 से 35 गज में बनी है.
बुद्रुक महतो की आग में झुलसकर मौत
शाहदरा अग्निकांड में 60 वर्षीय बुद्रुक महतो की मौत हो गई. आग में झुलसने के बाद उन्हें इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है. बता दें कि गुरुवर को अलीपुर अग्निकांड में 11 लोगों की जलकर मौत हो गई. चार लोग घायल हैं, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है. पीड़ित के परिजनों को दस-दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है.
Delhi Firing: दिल्ली के भजनपुरा में फायरिंग के बाद दहशत, जिंदा कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस