Delhi Fire News: देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के लुटियन जोन के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित आईअीओ रोड ( ITO road ) पर अचानक एक कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आफिस आवर के दौरान देश की संसद से बिल्कुल करीब यानि कुछ किलोमीटर की दूरी और सुप्रीम कोर्ट के पास वाले इलाके में कार में आग लगने की इस घटना से अफरातफरी मच गई. ट्रैफिक के बीच लोग सड़क पर अपने-अपने वाहनों को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे. चारों तरफ हाहाकार का नजारा था.
आग पर काबू के बाद ट्रैफिक चालू
आईटीओ मेन रोड पर अचानक हुई इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के जवानों और इसी रोड पर स्थिति दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर पर तैनात जवानों स्थिति को संभालने की कोशिश की. सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड ( Fire Tender ) की टीम ने कुछ ही देर में आग पा काबू लिया। फायर टेंडर द्वारा आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों में आईटीओ रोड पर ट्रैफिक को चालू कर दिया है.
कार में आग कैसे लगी, जांच शुरू
आईटीओ रोड ( ITO road Delhi ) पर जा रही कार अचानक आग के गोले में कैसे तब्दील हो गई इस बात का अभी पता नहीं चला है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गनीमत है कि आग फैली नहीं और फायरकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया. आग पर काबू पाने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले की तरह आईटीओ चौराहे पर वाहनों के आवागमन को बहाल कर दिया है. फिलहाल आईटीओ पर स्थिति सामान्य है. देश की राजधानी दिल्ली में सबसे व्यस्त आईटीओ चौराहे पर एक कार में आग लगने की घटना में गनीमत यह रही कि कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. फायरकर्मियों के मुताबिक आईटीओ पर ट्रैफिक पहले की तरह सामान्य है.