Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मायापुरी (Mayapuri) औद्योगिक एरिया से आग की खबर सामने आई है. आग मायापुरी स्थित एक ऑटोमोबाइल शोरूम सर्विस सेंटर सर्विस सेंटर में लगने की सूचना है. आग ( Delhi Fire News )लगते ही इलाके में भगदड़ मच गई. अफरातफरी में लोग इधर-उधर भगने लगे. आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर सेवा विभाग ने फायर टेंडर (Fire Tender) पर रवाना कर दिया था. मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं. मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 


जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में सुबह 7 बजकर 25 मिनट की है. घटनास्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है. आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. आग पर काबू पाने का काम जारी है. 



21 जून को भी लगी थी सर्जिकल इक्विपमेंट कंपनी में आग


इससे पहले दिल्ली के मायापुरी स्थित एक सर्जिकल इक्विपमेंट कंपनी में भीषण आग लगी थी. आग फैक्ट्री के सर्जिकल इक्विपमेंट कंपनी दूसरे आइटम के स्टोरेज वाले हिस्से में लगी थी. लगभग 200 स्क्वायर में फैले इस फैक्ट्री में 21 जून की सुबह छह बजे के आसपास आग लगी थी. फायर कंट्रोल रूम को साढ़े 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग को काबू में करने के लिए 15 दमकल गाड़ियां भेजी गई थी. 



यह भी पढ़ें:  Delhi: 10 साल बाद भी सरकारी स्कूलों में शुरू नहीं हुई Legal Studies की पढ़ाई, ACP ने शुरू की 'कानून का कायदा' मुहिम, जानें इसके फायदे