Delhi Fire: पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी (Mayapuri) इलाके से भयंकर आग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक तीन मंजिला इमारत में आग (Three Storey Building) लगने की सूचना है. आग की सूचना पर मिलने के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां (Fire Tender) मौके पर पहुंच गई हैं. आग की इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ताजा जानकारी के मुताबिक सर्जिकल इक्विपमेंट के गोदाम में आग लगी है.
पश्चिमी दिल्ली स्थित मायापुरी के जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और ऊपर तीन मंजिल तक बना हुआ है. यह बिल्डिंग इंडस्ट्रियल एरिया में है. जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास भी कई फैक्ट्रियां हैं. अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. दिल्ली फायर ब्रिगेड और मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस अपने अपने स्तर पर इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
सुबह 6 बजे फैक्ट्री में लगी आग
आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि डिवीजनल ऑफिसर वेदपाल, असिस्टेन्ट डिवीजनल ऑफिसर रविन्द्र सिंह और आरके यादव को भी मौके पर भेजा गया. जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके आसपास और भी कई फैक्ट्रियां हैं. पता चला कि आग फैक्ट्री के सर्जिकल इक्विपमेंट और दूसरे आइटम के स्टोरेज वाले हिस्से में लगी है. लगभग 200 स्क्वायर फीट एरिया में फैले इस फैक्ट्री में सुबह 6 बजे के आसपास आग लगी थी. दिल्ली फायर सेवा के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह छह बजकर 32 मिनट की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के तत्काल बाद कुल 22 फायर टेंडर मौके के लिए रवाना कर दिया गया था फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी हैए वह बेसमेंटए ग्राउंड और ऊपर तीन मंजिल तक बना हुआ है. फिलहाल, आग बुझाने का काम चल रहा है. अभी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में अगले 7 दिनों तक होगी बारिश, 5 डिग्री तक गिर सकता है तापमान