Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने में लगीं 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और फायर विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की.
Delhi Fire Case: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. हाल के दिनों में आगजनी की घटनाओं में यह सबसे बड़ी आग की घटना है, यह आग उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लगी है. यह आगजनी की घटना सोमवार (6 मई) की है, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी.
इस घटना के बारे तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. आग को बुझाने के लिए फायर विभाग की टीम का काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ, एमके चट्टोपाध्याय, वेदपाल, एके जायसवाल सहित डेढ़ सौ फायर कर्मियों की टीम दमकल की 30 गाड़ियों के साथ आग को बुझाने के जद्दोजहद करते आए. काफी मशक्कत के बाद फायर विभाग आग पर काबू पाने में कामयाब रहा
घटना में जनहानि के नुकसान की सूचना नहीं
आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी पहुंच गई, जिससे कि लोगों की भीड़ को वहां से हटाया जाए. फायर विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिशों के साथ इसको फैलने से भी रोकने की लगातार जद्दोजहद करती रही. फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह चार मंजिला है.
हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. फायरकर्मियों के मुताबिक, अभी तक उन्हें भी अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है. आग बुझाने के बाद फैक्ट्री के अंदर कूलिंग का काम करने के बाद पूरे बिल्डिंग की तलाशी ली गई. फिलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार के जनहानि की खबर नहीं है.
30 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
फायर अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 8:26 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से फायर की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर आग बुझाने के लिए 30 दमकल की गाड़ियों को लगाया था.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों समेत 200 पुलिसकर्मी और फायर कर्मियों ने आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत की. आग लगते हुए पुलिस और फायर विभाग ने ऐहतियातन फैक्ट्री और आसपास के इलाके को खाली करा लिया और किसी अनहोनी को टालने के लिए दूर भेज दिया. इस आग को काबू करने में पुलिस और फायर विभाग की टीम को 8 घंटे से अधिक का वक्त लगा.
ये भी पढ़ें: Watch: पिता की मौत के बाद मां ने छोड़ा साथ, अब 10 साल का बच्चा रोल बेच संभाल रहा घर, आंसू ला देगी ये कहानी