Deepavali 2024: दिवाली के अवसर पर आपात स्थितियों से निपटने के लिए दिल्ली फायर सर्विस (DFS) करीब 3200 दमकलकर्मियों (Firefighter) को तैनात करने जा रही है. DFS ने सोमवार को कहा कि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी और डे-ऑफ रद्द कर दिया है. शहर में इस दौरान 39 स्थानों पर फायर-फाइटिंग उपकरण तैनात किए जाएंगे. डीएफएस चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं.  


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अतुल गर्ग ने बताया कि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के दिन कैजुअल लीव, अर्न लीव और डे-ऑफ रद्द कर दिया गया है ताकि आपात स्थिति से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारी मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि दिवाली के अवसर पर फायर सर्विस के कंट्रोल रूम को सबसे अधिक कॉल आते हैं. दमकलकर्मियों को हर वक्त तैयार रहना होता है. दमकल सेवा के अधिकारियों ने कहा कि 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को शाम पांच बजे से मध्य रात्रि तक 23 व्यस्त लोकेशन पर वाटर टेंडर कैनात किए जाएंगे. 


इन स्थानों पर तैनात की जाएगी QRT टीम


नौ अलग-अलग लोकेशन पर मोटरसाइकिल यूनिट और सात लोकेशन पर क्विक रेस्पॉन्स टीम्स (QRT) तैनात की जाएगी. तिलक नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाहोरी गेट, नांगलोई, साउथ एक्स्टेंशन, सोनिया विहार, मेहरौली, अलीपुर पुलिस स्टेशन, रानी बाग मार्केट, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, मुंडका मेट्रो स्टेशन, आजाद मार्केट चौक, जयपुर गोल्डन अस्पताल और साधा स्वामी सत्संग में वाटर टेंडर तैनात किए जाएंगे. कनॉट प्लेस सफदरजंग, शंकर रोड, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, पाइवालां और सीबीडी शाहदरा में फायर फाइटिंग उपकरण से लैस वाहन तैनात किए जाएंगे.


डीएफएस चीफ ने कहा कि ट्रैवल टाइम को बचाने के लिए हमारा विभाग अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त तैनात करेगा. पिछले साल डीएफएस को आग लगने की घटना को लेकर 208 कॉल आए थे जो कि 2022 की तुलना में 56 अधिक थे. देश में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हालांकि इसकी शुरुआत एक दिन पहले हो जाती है जिसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है.


य़े भी पढ़ें- भारतीय सामानों ने चीनी उत्पादों को पछाड़ा, दिवाली पर दिल्ली में इतने लाख करोड़ के कारोबार का दावा