Delhi Fire: सदर बाजार में फायरकर्मी मास्क लगाकर भवन के अंदर घुस तो गए, नहीं बचा पाए दो बहनों की जान
Delhi Sadar Bazar Fire: डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार थाने के अधिकारियों के पास आग (Fire) लग जाने के बारे में फोन आया और वे जल्द ही मौके पर पहुंच गए.
Delhi Fire News: उत्तरी दिल्ली के व्यस्त सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत में भीषण आग की घटना में दो बहनों की मौत हो गई. बिल्डिंग में आग लगने के बाद दोनों बहनों ने खुद को आग से बचाने के लिए बाथरूम में बंद कर लिया था, लेकिन वहीं पर दोनों की दम धुटने जान चली गई.
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमारे पास रात दो बजकर सात मिनट पर आग लग जाने के बारे में फोन आया था. पांच दमकल गाड़ियां भेजी गईं. आग एक घर में लगी थी. वहां दमकलकर्मियों ने कुछ लोगों को बचाया."
मास्क लगाकर बिल्डिंग के अंदर पहुंचे फायरकर्मी
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार थाने के अधिकारियों के पास आग लग जाने के बारे में फोन आया और वे जल्द ही मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि सदर बाजार के चमेलियान रोड पर एक मकान आग की लपटों में घिरा था. मकान में धुंआ भरा था. बचाव दल गैस मास्क लगाकर काफी मशक्कत के बाद अंदर पहुंच पाये.
इस वजह से गई दोनों की जांच
डीसीपी मनोज मीणा के मुताबिक दो लड़कियों गुलशन (14) तथा अनाया (12) पहले तल पर बाथरूम में फंसी थी, जिन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि बाथरूम में फंसी दोनों लड़कियों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने कहा, लड़कियां बेहोश पड़ी मिलीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पीड़ितों के परिवार के एक दोस्त के अनुसार, " गुलशना और अनाया दोपहर में स्कूल से वापस आए थे और जब आग लगी तब सो रहे थे. घटना के समय उनकी मां और चाची भी घर पर थीं, लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया."
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पूरी इमारत में घना धुआं भर गया क्योंकि इसमें सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम था. इमारत में शीशे की खिड़कियां थीं और वेंटिलेशन खराब था जिसके कारण धुआं फंस गया था."
मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत या फिर बढ़ेगी मुश्किल? कोर्ट में क्या बोले पूर्व डिप्टी CM