Delhi Firing News: राजधानी दिल्ली का तिलक नगर इलाका सोमवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बदमाशों ने कार शोरूम में अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना में कुल 7 लोग घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस की गिरफ्त से बदमाश अब तक दूर हैं. वारदात के समय बीजेपी नेता विकास त्यागी शोरूम में बेटे के लिए कार देखने गये थे.
दिल्ली पुलिस काफी गंभीरता से मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. ऑपरेशन सेल के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी लगी हुई है. जांच के दौरान इनपुट पर छापेमारी भी की जा रही है.
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि तिलक नगर इलाके के गणेश नगर स्थित फ्यूजन कार शोरूम में गोलीबारी की वारदात हुई है. बदमाशों ने शोरूम में कई राउंड गोलियां चलाई हैं. मौके से पुलिस को गोलियों के खाली खोखे मिले हैं. घटना में सात लोग घायल हुए हैं.
कार शोरूम में अंधाधुंध फायरिंग से मचा हड़कंप
चश्मदीद व्यापारी प्रतीक आनंद का घर शोरूम के सामने है. उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई थी. बदमाशों ने रंगदारी की पर्ची भी फेंकी थी. पर्ची पर नवीन बाली, भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुर का नाम लिखा हुआ है. हालांकि, रंगदारी की रकम का जिक्र पर्ची में नहीं था.
फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की. वारदात वाली जगह पश्चिमी दिल्ली के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक है. पुलिस की पकड़ से बदमाश अभी तक दूर हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई मोर्चे पर काम कर रही है.