दिल्ली में कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची फेंककर मांगी गई रंगदारी
Delhi Firing News: राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी दिल्ली इलाके में देर शाम हुई ताबतोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
Delhi News Today: दिल्ली में बदमाशों ने शुक्रवार (27 सितंबर) को देर शाम एक शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शोरूम पर 20 से ज्यादा गोलियां चलाई हैं.
यह पूरी घटना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार देर शाम को बदमाशों ने एक शोरूम पर कई राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि गोलियों की संख्या 20 से ज्यादा है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई.
बदमाश मांग रहे 5 करोड़ की रंगदारी
इस मामले में बदमाशों ने बड़े रकम की रंगदारी भी मांगी है. बदमाशों ने रंगदारी में कितनी रकम मांगी गई है. इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि बताया जा रहा है कि रंगदारी के रुप में 5 करोड़ की रकम मांगी गई है.
यह वारदात कार स्ट्रीट शोरूम पर हुई है, जो नारायणा रोड पर है. इस शोरूम से महज कुछ दूरी पर आगे जाकर नारायण थाना भी है. गोलियां चलने के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई. मौके पर पुलिस के अलावा आपरेशन सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई है.
डराने के लिए की गई फायरिंग?
अभी तक की छानबीन में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बदमाशों के जरिये यह फायरिंग सिर्फ डराने के लिए की गई है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले तिलक नगर में भी इसी तरह कार शोरूम पर फायरिंग की गई थी और कई राउंड गोलियां चलाई गई थीं. फिलहाल दिल्ली पुलिस अलग-अलग विभाग की टीमें जांच में जुटी है.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि एक कार शोरूम में कुछ लोगों ने फायरिंग की है. पुलिस मौके पर पहुंची. 10 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई गईं है. कोई हताहत नहीं हुआ है." उन्होंने बताया कि 3 लोगों के बारे में पता चला है जिन्होंने फायरिंग की है. उनको ट्रेस करने के लिए टीमों का गठन किया गया है.