दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक, लगातार फायरिंग कर पुलिस को दे रहे चुनौती, दहशत में कारोबारी
Delhi News: दिल्ली में फिरौती के लिये बदमाश फायरिंग कर रहे हैं. सोमवार को इलाकों और अलीपुर इलाके में गोलीबारी से हड़कंप मच गया. मौके से रंगदारी की मांग वाली पर्ची बरामद भी हुई है.
Delhi Crime News: दिल्ली में उगाही की पर्चियां पुलिस के सिर दर्द बन गयी हैं. आए दिन बदमाश शोरूम पर फायरिंग कर रंगदारी की पर्ची छोड़ जाते हैं. फायरिंग और उगाही की पर्चियों से बिजनेसमैन खौफ में हैं. सोमवार को दो अलग अलग इलाकों में फायरिंग से हड़कंप मच गया. पहली वारदात नांगलोई इलाके में दोपहर करीब 1:30 बजे हुई.
बदमाशों ने प्लाइवुड के शोरूम पर कई राउंड फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश रंगदारी की पर्ची छोड़कर फरार हो गए. फायरिंग की दूसरी वारदात अलीपुर इलाके में हुई. बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को निशाना बनाया. मौके से रंगदारी की पर्ची भी बरामद हुई है. नांगलोई में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में तीन बदमाश पैदल प्लाइवुड के शोरूम की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
हेलमेट लगाए एक बदमाश शोरूम के अंदर दाखिल होता है. बाकी नकाबपोश बदमाश भी पीछे पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि गोली चलाने के बाद तीनों बदमाश वापस जाते हैं. हेलमेट पहने बदमाश की पिस्टल में गोली फंस जाती है. वापस आकर फिर तीन गोलियां दागता है. फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो जाते हैं. बदमाशों की तरफ से शोरूम के अंदर पर्ची भी फेंकी गयी. पर्ची पर जितेंद्र गोगी गैंग का नाम लिखा हुआ है. बदमाशों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है.
गोलीबारी कर रंगदारी की पर्ची छोड़ जाते हैं हमलावर
सूत्रों का कहना है कि बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए थे. नांगलोई में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अलीपुर पहुंचते हैं. प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए. मौके से फिरौती की पर्ची बरामद हुई. पर्ची पर जितेंद्र गोगी गैंग का नाम लिखा है. आपको बता दें कि जितेंद्र गोगी की साल 2021 में रोहिणी कोर्ट के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जितेंद्र गोगी की मौत के बाद गैंग की कमान दीपक बॉक्सर और लंकेश लकड़ा ने संभाली.
दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं. लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग बंबीहा भी पर्ची फेंककर बिजनेसमैन से रंगदारी की मांग कर चुका है. 26 अक्टूबर को रानी बाग इलाके में बिजनेसमैन के घर फायरिंग हुई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक पर्ची भी छोड़ी थी. पर्ची पर कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग का नाम लिखा था. मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों की गिरफ्तारी की थी.
लगातार फायरिंग की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती
27 सितंबर को फायरिंग की 2 वारदातों से दिल्ली दहल गयी. पहली वारदात वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में शाम करीब 7.30 बजे हुई. सेकेंड हैंड लग्जरी कार शोरूम पर तीन शूटरों ने हमला किया. हमलावर शोरूम में घुसकर 1 दर्जन से ज्यादा गोलियां दागी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी. जाते जाते बदमाश हिमांशु भाऊ के नाम की एक पर्ची भी छोड़कर गए. बाद में पुलिस ने शूटर्स को गिरफ्तार किया. दूसरी वारदात महिपालपुर इलाके में हुई.
बाइक सवार बदमाशों ने होटल इम्प्रेस पर गोलियां चलाई. गोलीबारी में होटल का शीशा टूट गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमला फिरौती के लिए किया गया था. सूत्रों का कहना है कि इम्प्रेस होटल के मालिक को पिछले साल धमकी मिली थी. धमकी का आरोप लॉरेन्स बिश्नोई के साथी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार पर लगा था. 28 सितंबर को आउटर दिल्ली के नांगलोई में फायरिंग की वारदात हुई.
फायरिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. मिठाई की दुकान पर दो बाइक सवार बदमाश गोलीबारी कर फरार हो गए. जाते जाते बदमाश गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के नाम की पर्ची छोड़ गये. पुलिस के मुताबिक दीपक बॉक्सर जेल में बंद है. सूत्रों का कहना है कि दीपक बॉक्सर भी लॉरेन्स बिश्नोई के लिए काम करता है. फिलहाल दिल्ली में हो रही लगातार फायरिंग की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
ये भी पढ़ें-
लॉरेंस बिश्नोई की फोटो वाली टी-शर्ट बेचने पर विवाद, यूजर्स ने लगा दी क्लास