Delhi Firing: कैफे में बर्थडे पार्टी मनाने आये थे युवक, कांच के मेज पर बैठने से किया मना तो कर दी फायरिंग, पांच गिरफ्तार
Delhi Firing Incident: दिल्ली पुसिल ने बताया कि सभी आरोपी बर्थडे मनाने दक्षिण दिल्ली के कैफे में आए थे. थाना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Delhi Firing News: दक्षिण दिल्ली के अति महत्वपूर्ण क्षेत्र सत्य निकेतन के एक कैफे रेस्टोरेंट में बीती रात मामूली बात पर कुछ युवकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की. गनीमत यह रही कि इस घटना में न तो कोई मरा, न ही किसी के घायल होने की सूचना है, लेकिन वीआईपी इलाके में फायरिंग की घटना होने से दिल्ली पुलिस सकते में है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने के आरोपी जहांगीरपुरी से सत्य निकेतन के एक कैफे में बर्थडे पार्टी मनाने आए थे. कैफे के मालिक से कांच के टेबल पर बैठने लेकर बहस हुई थी. इससे नाराज युवकों ने पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग कर दी.
#WATCH | Delhi: An incident of firing took place at a cafe restaurant in the Satya Niketan area of Delhi. Some people from Jahangirpuri had come to a cafe in Satya Niketan. They took out a pistol and opened fire in the air during a verbal fight with the cafe manager over a… pic.twitter.com/nEYMeW2ZDS
— ANI (@ANI) August 25, 2024
डर मारे लोग खाना छोड़ बाहर भागे
इस घटना के बाद सत्य निकेतन इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कैफे में बैठे लोग डर के मारे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. साउथ कैंपस थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना बीती रात आठ बजकर 48 मिनट की है. थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए इसकी सूचना मिली थी. क्षेत्र में गश्त पर मौजूद कांस्टेबल रविंदर ने तत्काल आरोपियों का पीछा कर एक को दबोच लिया. पुलिस अभी तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों में दो की पहचान अहमद पुत्र महमूद अली निवासी डी 288-287, जहांगीर पुरी और मंगल पुत्र सदरुद्दीन निवासी डी-713 जहांगीरपुरी के रूप में की है. औरंगजेब उर्फ मंगल को स्पेशल स्टाफ पुलिस ने थार गाड़ी के साथ दबोच लिया. वह जहांगीरपुरी में जूतों का व्यवसाय करता है. जबकि आरोपी अहमद पनीर वेंडर है. ये अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए कैफे पहुंचे थे. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों अतुल, जावेद और आदिल को भी गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 7.65 एमएम की एक पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से जावेद पहले भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है.
'कैफे के मालिक से की हाथापाई'
घटनास्थल पर मौजूद एक लड़का जिसका नाम करण पुत्र राजेंद्र निवासी नांगलोई ने बताया कि रात करीब आठ बजकर 30 मिनट पर कुछ लड़के डिनर के लिए कैफे में आए. उनमें से एक कैफे में कांच की मेज पर बैठ गया. इस पर मालिक रोहित ने आपत्ति जताई. इसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद कुछ और लड़के कैफे के अंदर आए और हाथापाई शुरू कर दी. कथित तौर पर एक ने कैफे के बाहर हवा में गोली चलाई.
साउथ कैंपस थाना पुसिल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर इस घटना के सबूत इकट्ठे किए हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि आरोपी जहांगीरपुरी से जन्मदिन मनाने सत्य निकेतन के एक कैफे में आए थे. सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है.