Delhi Punjabi Bagh Firing: दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दो परिवारों के बीच हुए झगड़े के बाद चली गोली (Delhi firing) में एक शख्स की जान बाल बाल बच गई. दरअसल, गोली पैंट की जेब में रखे मोबाइल पर जा लगी और निशाने पर आए शख्स की जान बच गई.


दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक कुछ दिनों पहले दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी मामले को लेकर रविवार को एक परिवार से शांति अपने बेटे अर्जुन, कमल और देवर जितेंद्र के साथ पड़ोसी के घर सुलह करने के लिए पहुचीं.


बात बिगड़ने पर हुई मारपीट


बातचीत के दौरान विवाद हल होने के बदले और बिगड़ गया और दोनों परिवार में एक बार फिर से झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान दूसरे परिवार के सतनाम, साहिल, नसीब और रितिक ने शांति और उसके परिवार की पिटाई कर दी. जब शांति और उसका परिवार वहां से भागा तो दूसरे परिवार के लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.


दोनों पक्ष की शिकायत पर अलग-अलग केस दर्ज


दूसरे परिवार के लोगों के रुख से नाराज शांति के बेटे अर्जुन ने बंदूक निकालकर गोली चला दी, जो रितिक की जेब में रखे मोबाइल पर जा लगी. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज किया है. साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


इससे पहले घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. साथ ही सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे आपसी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें. हर हाल में हिंसक घटनाओं को अंजाम देने से बचें. नियमों परे जाकर मारपीट करने का नुकसान हो सकता है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Firecrackers Ban 2024: दिवाली से पहले दिल्ली में पटाखे पर बैन, सरकार ने जारी किया ये आदेश