Watch: रेस्टोरेंट में आराम से बैठा, बंदूक निकालकर बरसा दी गोलियां, सामने आया बर्गर किंग का CCTV फुटेज
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार शाम को रेस्टोरेंट के अंदर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को कई बार गोली मारी. वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Delhi Firing News: दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी मिसाल एक बार फिर देखने को मिली है, जहां एक रेस्टोरेंट में बदमाशों ने एक शख्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार शाम को रेस्टोरेंट के अंदर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को कई बार गोली मारी. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
VIDEO | A man was shot at several times by a group of men inside a Burger King outlet in West Delhi’s Rajouri Garden on Tuesday evening. The incident was caught on CCTV installed inside the eatery.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/3CfjsLC4Xm
वहीं उधर, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 72 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला और उसका बेटा घर के अंदर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को उनके घर आई नौकरानी ने दोनों को अचेत अवस्था में पाया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला संतोष बिस्तर पर थी जबकि उसका बेटा 42 वर्षीय किशन कुमार फर्श पर पड़ा था. नौकरानी ने पड़ोसियों को बुलाया जिन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम दोनों को अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि नौकरानी द्वारा उन्हें देखे जाने से बहुत पहले ही वे दोनों की मौत हो चुकी थी.
अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने बताया कि किशन कुमार शराब पीने का आदी था और घटनास्थल से शराब की एक बोतल बरामद की गई है.
शवों को महिला की बेटी को सौंप दिया गया है जो दिल्ली के निहाल विहार में रहती है. जापान में रहने वाले उसके दूसरे बेटे को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. महिला की भूतल पर दो दुकानें थीं जिन्हें उसने किराए पर दे रखा था. पुलिस ने बताया कि किशन कुमार बेरोजगार था.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली मे बेसहारा लोगों को गर्मी से बचाने के दिल्ली सरकार का खास प्लान, की ये तैयारी