(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Road Rage: दिल्ली की पहली महिला ऑटो रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला, मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, ड्राइवर फरार
Delhi Crime News: दिल्ली में मामूली रोड रेज के एक मामले में राजधानी की पहली महिला ऑटो रिक्शा चालक सुनीता चौधरी पर एक अन्य चालक ने हमला बोल गंभीर रूप से घायल किया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जंगपुरा में ज्वलेरी शॉप से 25 करोड़ रुपये की लूट के बाद अब खबर यह है कि दिल्ली की पहली महिला ऑटो-रिक्शा चालक पर हमला हुआ है. इस घटना में महिला ऑटो-रिक्शा चालक सुनीता चौधरी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उनके चेहरे और पांव में गंभीर चोटें आई है. बता दें कि पीड़ित महिला ऑटो-रिक्शा चालक विगत 20 साल से दिल्ली में गाड़ी चलाने का काम करती है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 23 और 24 सितंबर की दरमियानी रात महरौली इलाके की है. 43 वर्षीय सुनीता चौधरी मालविया की रहने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक ऑटो-रिक्शा चालक सुनीता चौधरी पर जानलेवा हमला एक अन्य ऑटो-रिक्शा चालक ने ही की है. इस मामले में अगले दिन महिला चालक ने एफआईआर दर्ज कराई थी. दिल्ली की पहली महिला ऑटो-रिक्शा सुनीता चौधरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मामूली टक्कर के बाद दूसरे ऑटो-रिक्शा से विवाद हो गया.
आरोपी ने सुनीता पर इसलिए बोला हमला!
दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में सुनीता चौधरी ने बताया है कि उन्होंने मुनीरका से एक सवारी महरौली बस स्टैंड की लिए पिक की थी. वह सवारी को लेकर महरौली के रास्ते में एक वाहन से मामूली टक्कर के बाद एक अन्य ऑटो-रिक्शा चालक के साथ विवाद हो गया. इस मसले को लेकर बहस बढ़ने पर जैसे पुलिस को कॉल किया, तो दूसरे चालक ने पत्थरों से हमला बोल दिया. इस हमले में मैं बुरी तरह घायल हो गई. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान मौके पर कई लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. बार-बार कॉल करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
दिल्ली पुलिस सुबह उनके पास पहुंची. उसके बाद मुझे थाने ले गई. वहां पर, मैंने शिकायत देकर मामला दर्ज कराया. उसके पुसिल उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी ऑटो-रिक्शा चालक की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या, चोरी के शक में आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम