Delhi Omicron News: दिल्ली में पांच दिसंबर को मिले पहले ओमिक्रोन संक्रमित साहिल ठाकुर अब ठीक हो रहे हैं. 37 वर्षीय राचीं के रहने वाले साहिल ठाकुर को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अभी उनको घर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रखा गया है. साहिल ठाकुर के घर के बाहर कुछ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. ये सुरक्षाकर्मी सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके घर पर कोई अन्य ना आ सके.

एयरपोर्ट पर नहीं हुई थी जांच
साहिल ठाकुर ने पीटीआई को बताया कि उन्हें घर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रखा गया है. इस दौरान हर कुछ दिनों पर डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है. साहिल देश में पहला ओमिक्रोन का मामला आने के तीन दिन बाद संक्रमित पाए गए थे. वे पांच दिसंबर को कोरोना के नए वेरिएंट SARS-CoV-2 से संक्रमित मिले थे. वे अपने व्यवसाय से संबंधित काम से दूबई गए थे. जहां से 4 दिसंबर को वो वापस दिल्ली आए. साहिल ने बताया कि तब उन्हें पैसेंजर की रैडम टेस्ट के लिए ई-सुविधा फार्म भरने को कहा गया था. जो कि अब हर यात्री के लिए अनिवार्य है. लेकिन तब मेरी जांच एयरपोर्ट पर नहीं हुई थी और मैं बाहर आ गया था. उस समय मेरे में कोई लक्षण नहीं थे. वहीं मेरी थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई उसमें भी मेरे शरीर का तापमान सामान्य था.

पहली लहर के दौरान भी हुए थे संक्रमित 
साहिल ने बताया कि वे घर जा कर खुद की सतर्कता से एक रुप में आइसोलेट हो गए. लेकिन मुझे 7 दिसंबर को मुंबई जाना था जिसके लिए मैंने खुद से अपना टेस्ट कराया. छह दिसंबर को मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तब मैनें अपनी यात्रा रद्द कर दी. दो दिन बार मुझे अधिकारिक तौर पर बताया गया कि मैं ओमिक्रोन से संक्रमित हूं. तब से 11 दिसंबर तक साहिल को होम आइसोलेशन में रखा गया और एक एंबुलेंस द्वारा उन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड का कोई लक्षण नहीं था. ये कोई पहली बार नहीं है जो वे कोरोना संक्रमित हुए हैं, वो पहली कोरोना लहर के दौरान भी संक्रमित हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


Gurugram News: वैक्सीन लगाने में हरियाणा और एनसीआर में गुरुग्राम टॉप पर, सभी पात्र लोगों को दी गई दोनों डोज


Omicron in Delhi: दिल्ली में मिले 102 नए कोरोना मरीज, 25 जून के बाद सबसे ज्यादा, हर दिन बढ़ रही पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव मरीज