First Patient of Monkeypox in Delhi Recovered: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मरीज संक्रमण से ठीक हो गया है. स्वस्थ होने के बाद मरीज को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. मरीज में ठीक होने के संकेत दिखाई देने के बाद सोमवार रात डिस्चार्ज करने का फैसला किया गया. एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हमने उस मरीज को छुट्टी दे दी है, जिसमें राजधानी शहर में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिला था. उसे पूरी तरह ठीक होने में 25 दिन लगे."
एलएनजेपी अस्पताल से मंकीपॉक्स का पहला मरीज डिस्चार्ज
डॉ. कुमार ने मरीज के ठीक होने को अस्पताल के लिए एक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, "मैं मंकीपॉक्स संक्रमण के इलाज में शामिल डॉक्टरों की टीम को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने दिन-रात मेहनत की और मरीज ठीक हो गया." ठीक होनेवाला मरीज दिल्ली का है और उसका हिमाचल प्रदेश का यात्रा इतिहास रहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले दिल्ली निवासी शख्स पिछले 15 दिनों से बुखार और त्वचा की समस्याओं से पीड़ित था. 11 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहनेवाले मरीज की शुरुआती दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
हाल के दिनों में मंकीपॉक्स के मामलों ने दुनिया की बढ़ाई चिंता
इस बीच, मंकीपॉक्स संक्रमण के एक और संदिग्ध को बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें मंकीपॉक्स के इलाज के लिए नोडल अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल में कुल तीन मामले हैं, जिनमें दो संदिग्ध और एक की पुष्टि हुई है. मंकीपॉक्स एक जूनोटिक बीमारी है. बीमारी का कारण वायरस होता है जो चेचक के वायरस की तरह होता है. पहली बार वायरस की पहचान 1970 में कांगो में हुई थी. हाल के दिनों में मंकीपॉक्स के मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है.