Sidhu Musewala: दक्षिण दिल्ली की पुलिस टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. वहीं इस गिरोह का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के साथ भी है. इस गिरोह ने शातिर बदमाश सचिन थापन और अन्य गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनाए हैं. दरअसल सचिन विश्नोई का भांजा है और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल है. पुलिस ने बुधवार को इस गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 


वहीं इन बदमाशों की पहचान संगम विहार निवासी राहुल सरकार, रानी बाग निवासी अजित कुमार, तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी नवनीत प्रजापति व सोमनाथ प्रजापति और संगम विहार की एक महिला के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके खिलाफ साकेत थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के पास से तमंचा, दो कारतूस, दो लैपटॉप, चार मोबाइल, एक डोंगल और बॉयोमैट्रिक मशीन के साथ फर्जी आधारकार्ड और अन्य फर्जी कागजात बरामद किए हैं.


Delhi News: नए एकेडमिक सेशन में DTC ने स्कूलों को बस उपलब्ध कराना बंद किया, जानें- क्या है वजह?


दरअसल राहुल ने ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन थापन का फर्जी पासपोर्ट बनाया था जिससे वह विदेश भागने में कामयाब हो गया था. सचिन और अनमोल विश्नोई ने मिलकर पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. 



ये भी पढ़ें-


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार, जानें- आज कैसा रहने वाला है मौसम