Delhi Flood: दिल्ली में यमुना के जल स्तर ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
Delhi flood News: इससे पहले 9 जून 1978 को यमुना नदी का जल स्तर (Yamuna River Water Level) 207.49 दर्ज किया गया था. अब यमुना का जल स्तर बढ़कर 207.55 मीटर हो गया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में यमुना के जल स्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड बुधवार को टूट गया. अब यमुना का जल स्तर 207.55 मीटर हो गया है. यह स्थिति पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से साढ़े तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ने की वजह से उत्पन्न हुई है. इससे पहले 9 जून 1978 को यमुना नदी का जल स्तर (Yamuna River Water Level) 207.49 दर्ज किया गया था.
इस बीच यमुना के जल स्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बाढ़ (Delhi Flood) की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. भारत मौसम विभाग (IMD forecast) के मुताबिक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एहतियात के तौर पर यमुना के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है.
दिल्ली के सीएम ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में यमुना के जल स्तर पर 1978 का पुराना रिकॉर्ड टूटने और बाढ़ की चेतावनी जारी होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सचिवालय में आपात बैठक कॉल की है. इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों पर समीक्षा के साथ राहत कार्य की प्रभावी रणनीति पर चर्चा की संभावना है.
18 जुलाई तक बारिश की आशंका
दूसरी तरफ भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) सफदरजंग मानक वेधशाला ने 16 जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की आशंका जाहिर की है. इस दौरान तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. इसके अलावा दिल्ली में बादल भी छाए रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भी गरज के साथ दिल्ली में बारिश (Delhi rain with thunderstorm) का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'किसी सेंट्रल एजेंसी से AAP की हो रही है जासूसी', सौरभ भारद्वाज का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप