Delhi News: पिछले कुछ दिनों से लगातार मानसूरी बारिश के बाद देश की राजधानी बाढ़ (Delhi Flood ) के मुहाने पर खड़ा है. इस बीच सूचना यह है कि दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी (Delhi Flood Alert) जारी कर दी गई है. आज मानसूनी बारिश की वजह से यमुना नदी के जल स्तर (Yamuna River Water Level) का 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है. 


दिल्ली के यमुना नदी में अभी तक का उच्चतम जल स्तर जून 1978 में 207.49 मीटर का रहा है. बुधवार को समाचार लिखे जाने तक यमुना का जलस्तर बढ़कर 207.48 तक पहुंच चुका है. यानी रिकॉर्ड टूटने से बस .1 मीटर दूरी शेष है. यमुना का जल स्तर में .1 मीटर की बढ़ोतरी होते ही 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा.



दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार


दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी होने के बाद अपने बयान में कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तैयार है. अलग-अलग प्रशासनिक एजेंसियों द्वारा नियमित रूप से यमुना नदी के पास निकासी अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा पानी के कटाव को रोकने के लिए कई तटबंध स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. अभी तक हजारों लोगों को कैंप में पहुंचाया जा चुका है. वहां पर लोगों के खाने पनी से लेकर अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बाढ़ की आने की बात है तो 1978 से अब तक के दौर में दिल्ली के हालात में काफी बदलाव आ चुके हैं. इस बीच कई तटबंध बने हैं. उम्मीद यही है कि बाढ़ की वजह से तटबंध नहीं टूटेंगे. 


यह भी पढ़ें: Delhi Geeta Colony: दिल्ली के गीता कॉलोनी में कई टुकड़ों मिला एक लड़की का शव, मचा हड़कंप, अभी तक नहीं हुई पहचान