Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश-बाढ़ से कारोबार ठप, अब तक 200 करोड़ झटका
Delhi Trade Loss: दिल्ली चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कारोबारियों से दूसरे शहरों से व्यापार कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की अपील की है.
![Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश-बाढ़ से कारोबार ठप, अब तक 200 करोड़ झटका Delhi flood big impact on capital trade 200 crores Business effected Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश-बाढ़ से कारोबार ठप, अब तक 200 करोड़ झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/02d9a9785131d15802f1f73917b222a41689300318178645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. राहत की बात यह है कि यमुना का जल स्तर कल की तुलना में कुछ कम हो गया है, लेकिन हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी आने का सिलसिला जारी है. इस बीच यमुना में जल स्तर बढ़ने से केवल जनजीवन नहीं बल्कि दिल्ली के कारोबार को भी बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के कोबारियों को अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादे का नुकसान हो चुका है. दिल्ली के व्यापारियों के संगठन चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने अपने बयान में इस बात का दावा किया है.
दिल्ली चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कारोबारियों से दूसरे शहरों से व्यापार कुछ दिनों के लिए स्थगित करने की अपील की है. सीटीआई के अधिकारियों का कहना है कि पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट, मोरी गेट, मॉनेस्ट्री मार्केट, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, भागीरथ मार्केट, लाजपत राय मार्केट, किनारी बाजार, फतेहपुरी, खारी बावली और नया बाजार का कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
दिल्ली में एनसीआर के ग्राहकों का आना हुआ कम
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि हम पुरानी दिल्ली के कारोबारी और बाजार संघों ने बाहर से व्यापार कुछ दिनों के लिए रोकने की अपील की है. कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि तीन-चार दिन बारिश के कारण 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान की आशंका है. जबकि सीटीआई ने बारिश से लगभग 200 करोड़ रुपये के कारोबार के प्रभावित होने की आशंका जताई है.
कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग के मुताबिक यमुना में बढ़ता जलस्तर दिल्ली के बाजारों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. कारोबार लगभग ठप हो गया है. व्यापारी स्थिति के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. नजदीकी शहरों से आने वाले ग्राहकों ने योजना टाल दी है. रेलवे ने पुराने लोहे के पुल से रेल गतिविधियां बंद कर दी हैं. कई ट्रेनों का मार्ग बदल गया है, जबकि कुछ ट्रेनें रद्द हुई हैं. अब कारोबारी और खरीदारों ने दिल्ली आने की योजना भी कुछ दिन के लिए टाल दी है. सीटीआई के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में रेवाड़ी, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ, सोनीपत, पानीपत, पलवल, बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर आदि शहरों से प्रतिदिन दो लाख ग्राहक आते हैं. इन ग्राहकों का आना पिछले कुछ दिनों से लगभग बंद है.
यह भी पढ़ें: Delhi: सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची गांधी और संत विनोवा के विरासत को बचाने की लड़ाई, आज होगी सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)