Delhi News: राजधानी दिल्ली में जल प्रलय जैसी स्थिति के बाद सियासी संग्राम भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिन रात जागते हुए हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ऐसा लक्ष्य विहीन मुख्यमंत्री कभी किसी ने नहीं देखा है. मौजूदा समय में राजधानी में आए इस गंभीर संकट के वक्त सीएम केजरीवाल एक बार फिर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते नजर आ रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे कोरोना संकट के समय दिल्ली को उन्होंने बेहद विपरीत हालात में अकेला छोड़ दिया था.


दिल्ली के घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, दिल्ली सीएम के तत्परता का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि आज तक किसी ने ऐसा लक्ष्य विहीन मुख्यमंत्री देखा ही नहीं है. जैसे कोरोना संकट के समय अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाए आरोप-प्रत्यारोप में दिल्ली सीएम उलझे रहे, ठीक वैसे ही इस आपदा के वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. 10 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से दावा किया गया था कि, राजधानी में बाढ़ की ऐसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन फिर 12 जुलाई को गृहमंत्री को पत्र लिखा जाता है. यह साफ दर्शाता है कि इस सरकार की तरफ से आपदा से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं थी.


इस बार आरोप मढ़कर नहीं बच सकते दिल्ली सीएम 
बीजेपी विधायक ने दिल्ली सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, इस बार आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी का भी क्षेत्राधिकार है. इसलिए दिल्ली सरकार दूसरे पर आरोप मढ़कर अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास न करें. हकीकत यह है कि दिल्ली के कालोनियों के नालों की सफाई एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और जिम्मेदार विभागों की तरफ से नहीं की गई, जिसकी वजह से राजधानी का लगभग हर इलाका जलमग्न है.


सीएम मंत्रियों को बचाने में लगे 
बीजेपी विधायक ने कहा कि, दिल्ली सरकार की बाढ़ को लेकर राजधानी में तैयारी बिलकुल जीरो थी. पार्टी के मुखिया दिल्ली की जनता के बारे में सोचने के बजाय  अपने भ्रष्ट मंत्रियों को सही साबित करने में लगे थे. बीजेपी विधायक ने एनडीआरएफ जवानों और सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया जो ज्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने और राहत सामग्री देने में मदद कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मुसीबत में हम दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं और बाढ़ ग्रस्त लोगों के साथ लगातार संपर्क कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें: Delhi Flood: केजरीवाल ने बाल्टी से पानी क्यों नहीं निकाला? गौतम गंभीर पर AAP का पलटवार, क्रिस गेल का भी हुआ जिक्