Delhi Flood: दिल्ली सरकार बाढ़ को लेकर अलर्ट, आतिशी ने यमुना नदी के किनारे तैयारियों का लिया जायजा
Delhi Flood News: दिल्ली में पिछले बार आई बाढ़ की वजह से आप सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई. लेकिन, इस बार बाढ़ को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है.
Delhi Flood Latest News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लोहा पुल और यमुना बाजार के निचले इलाके में यमुना नदी का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले साल, दिल्ली में 40 वर्षों में सबसे अधिक जलस्तर गया था. इस साल बाढ़ अगर आती है तो उसकी तैयारी हमने पहले से ही शुरू कर दी है.
आतिशी ने आगे कहा कि हमने पुराने लोहा पुल के पास यमुना का निरीक्षण किया. यहीं पर पूरी यमुना के जलस्तर को मापा जाता है. यहां पर क्या स्थिति है किस तरह से तैयारी हो रही है उसका जायजा लेने के लिए आए हैं. यहीं ओल्ड रेलवे ब्रिज के पास यमुना बाजार है. यमुना बाजार दिल्ली का सबसे निचला इलाका है. पिछले साल सबसे पहले ये इलाका सबसे पहले बाढ़ की वजह से प्रभावित हुआ था.
मंत्री ने कहा, "मैं स्थिति का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग और सिंचाई और बाढ़ विभाग के सभी अधिकारियों को साथ लेकर आई हूं. ये देखा जा रहा है कि यमुना बाजार इलाके में अभी कहां तक पानी पहुंचा है. क्या हम वहां बाढ़ से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है इसका जायजा लेने के लिए हम आए है. क्योंकि अगर बाढ़ आती है तो बहुत ज्यादा या बहुत ज्यादा बारिश होती है तो दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है."
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi says, "Last year, Delhi had the highest water level in 40 years. This year, we have already started preparing for any flood situation that arises due to rain... Yamuna Bazar is the lowest-lying area in Delhi and was the first to get flooded… https://t.co/7eC1ZbfT2d pic.twitter.com/BPQPpJKyhL
— ANI (@ANI) July 10, 2024 [/tw]
यमुना खतरे के निशान से बहुत नीचे- आतिशी
जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछली बार यमुना में 208 मीटर से ऊपर पानी गया था. दिल्ली में इससे पहले इससे पहले 1978 में जब बाढ़ आई थी तब भी पानी 207 तक ही गया था. अभी यमुना खतरे के निशान से बहुत नीचे है. दिल्ली सरकार सतर्क है. अगर बाढ़ की स्थिति बनती है तो हमारी पूरी तैयारी होनी चाहिए, जिसकी वजह से दिल्ली वालों को परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें: Delhi Doctors Strike: दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, क्या है वजह?