Delhi News: पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद रविवार को राजधानी में यमुना का जलस्तर चेतावनी के निशान (204.5 मीटर) के करीब पहुंच गया और इसके 26 सितंबर को पार कर जाने की आशंका जताई गई है. दिल्ली बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने कहा कि रात नौ बजे जलस्तर 204.4 मीटर तक पहुंच चुका था और सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच इसके बढ़कर 204.7 मीटर हो जाने की संभावना है.


कब दी जाती है दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी
दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी तब दी जाती है, जब हरियाणा के यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने की दर एक लाख क्यूसेक के निशान को पार कर जाती है. तब यमुना नदी के तट के पास निचले इलाकों और अन्य बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खाली कराया जाता है. दिल्ली बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने रात आठ बजे करीब 45,352 क्यूसेक पानी छोड़ने की सूचना दी. एक क्यूसेक 28.32 लीटर प्रति सेकेंड के बराबर होता है. यमुना नदी प्रणाली के जलग्रहण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं.


Delhi News: वक्फ बोर्ड मामले में गिरफ्तार अमानतुल्लाह खान की कोर्ट में पेशी, आज खत्म हो रही है 5 दिन की रिमांड


अगस्त में भी बढ़ा था यमुना जल स्तर
दरअसल, उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही भारी बारिश का असर दिल्ली में दिखने लगा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जिससे यमुना से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले बीते अगस्त महीने में यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर पहुंच गया था. जो खतरे के निशान से ऊपर था. जिसके बाद प्रशासन ने चेतावनी जारी की थी. पुराने रेलवे ब्रिज पर खतरे का स्तर 205.33 मीटर है, जबकि दोपहर एक बजे जलस्तर 204.09 मीटर था. 


रविवार को थमी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में लगातार 4 दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश रविवार को थम गई. रविवार को सुबह से ही आसमान से बादल छंटने लगे थे और 4 दिनों के बाद ही सूरज के भी दर्शन हुए. हालांकि, दिल्ली के एक-दो इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. दिल्ली के नजफगढ़ और जफरपुर इलाके में हल्की बारिश हुई.


Delhi News: दिल्ली फिर हुई शर्मसार, 10 साल के बच्चे के साथ हुआ रेप, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती