Delhi News: दिल्ली में यमुना का कहर अब भी जारी है. बाढ़ की वजह से दिल्ली पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है. दिल्ली के कई महत्वपूर्ण और पॉश कहे जाने वाले इलाकों में भी यमुना के बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. दिल्ली के वो तमाम इलाके जो यमुना नदी से सटे हैं जैसे मयूर विहार, बदरपुर, ITO, यमुना बाजार, लाल किला, कश्मीरी गेट आदि पूरी तरह से जल मग्न हो गए हैं. इन सड़कों पर यमुना नदी का पानी आ पहुंचा है, जो की सीवर और नालियों से मिक्स होकर लोगों को परेशान कर रहा है. 


दिल्ली के ITO इलाके जहां पहले दिल्ली पुलिस का मुख्यालय हुआ करता था और वर्तमान में इनकम टैक्स, पीडब्ल्यूडी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, विकास मीनार, दिल्ली GST विभाग, आईसीएआई, महिला आयोग समेत अन्य मुख्य संस्थान हैं, तो सुबह से ही यमुना का पानी आईटीओ की सड़कों पर आ चुका है, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. सड़कें पूरी पानी से लबालब हैं, लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.




मुख्य इलाकों की सड़कों पर जल भराव से लोग परेशान


ITO के आसपास के इलाकों में 2 से 3 फुट तक पानी जमा पड़ा है. जगह-जगह गाड़ियां फंसी पड़ी हैं. जिससे जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है. ITO के अलावा फिरोज शाह कोटला किला, लोधी गार्डन, राज घाट, जंतर मंतर, पुराना किला, लाल किला, जामा मस्जिद और राष्ट्रीय प्राणी उद्यान जैसे लोकप्रिय इलाकों में भी जाम का नजारा है. ITO की मुख्य सड़क पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.


यमुना के जल स्तर में आई कमी


हालांकि, यमुना के बाढ़ के बीच राहत की खबर यह है कि यमुना का जल स्तर कल की तुलना में नीचे आ गया है, जिससे अब लोगों को इस बात की तसल्ली है कि अब और पानी शहर के अंदर शायद नहीं आएगा. लेकिन दिल्ली वालों की परेशानी अभी कम होती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि जगह-जगह यमुना का पानी शहर के अंदर आ कर रुक गया है, जिससे अभी भी लोगों को बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ रहा है.


ITO बैराज के गेट को काट कर पानी निकालने की कोशिश


बात करें ITO की तो ITO बैराज में 5 गेट हैं, लेकिन वे जाम होने के कारण खुल नहीं या रहे हैं. जिन्हें काट कर ITO से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जल भराव होने के कारण उन्हें भी काटने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक दो गेट को काट कर खोला गया है, जिनसे धीरे-धीरे पानी निकलना शुरू हो गया है. संभव है कि आने वाले कुछ घंटों में ITO को जल जमाव की स्थिति से छुटकारा मिल जाएगा. इसी बीच दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी गाड़ी से हालातों का जायजा लेने वहां पहुंचे और वहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया.


कल से झमाझम बारिश की संभावना


बता दें कि दिल्ली में बीते तीन दिनों से बारिश नही हुई है. इसके बावजूद ऐसी स्थिति बनी हुई है और अब मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मॉनसून की दूसरी बारिश 15 जुलाई से एक बार फिर दस्तक देने वाली है. ऐसे में इन तैयारियों का क्या असर होगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा.


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया वीडियो वायरल, बोले- ऐसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारने के लिए ही...,