Delhi Flood News Live: दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे, सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे
Delhi Yamuna Flood LIVE Updates: यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी पहले की तरह जारी है. गुरुवार को यमुना का पानी खतरे के निशान से 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है.
LIVE
![Delhi Flood News Live: दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे, सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे Delhi Flood News Live: दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे, सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/9f1edd8241e8c161f50548761618c91b1689241695017645_original.jpg)
Background
Delhi Flood Live Updates: पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पहले से ज्यादा गंभीर हो गया है. गुरुवार को भी यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. केंद्रीय जल आयोग की ओर से यमुना जल स्तर को लेकर जारी ताजा अपडेट के मुताबिक यमुना पानी खतरे के निशान से 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है. गुरुवार शाम तक जल स्तर 208.75 मीटर को पार करने का पूर्वानुमान है. यह हाल उस समय है, जब दिल्ली में मंगलवार से बारिश नहीं हुई है. इसके बावजूद यमुना के जल स्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूटना दिल्ली वालों के लिए शुभ संकेत नहीं है.
फिलहाल, यमुना का पानी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास, जीटी करनाल रोड, कश्मीरी गेट, आउटर रिंग रोड, यमुना बाजार, आईटीओ, दिल्ली गेट सहित दर्जनों इलाकों में फैल गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू आपरेशन चलाने को कहा गया है. इसके अलावा, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, डीडीएमए, सहित अन्य एजेंसियां राहत कार्य को अंजाम देने में जुटी हैं. दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित इलाके में पहुंचने की अपील की है. गुरुवार को एक ट्वीट कर उन्होंने लोगों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाने और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है.
यमुना के जलस्तर में नहीं हुआ कोई बदलाव
पिछले दो घंटों में यमुना नदी के जलस्तर में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया. दोपहर एक और दो बजे जलस्तर 208.62 मीटर रिकार्ड किया गया, तीन बजे भी यही स्तर पाया गया.
Delhi Rain News Live: लाल किले तक पहुंचा यमुना का पानी
यमुना का पानी अब दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गया है. ड्रोन से ली गई तस्वीर में लाल किला और उसके आसपास का नजारा डराने वाला है.
Delhi Rain Live News: सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे काम
यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. ताजा फैसले में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है. सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
Delhi Flood Alert: आपदा प्रबंधन पर डीडीएमए की बैठक शुरू
यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण दिल्ली के वर्तमान हालात पर डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की बैठक एलजी सचिवालय में शुरू हुई. बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट को लेकर रणनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं.
Delhi Rain Live: छात्र हित में दिल्ली के ये स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद
दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने यमुना में जल स्तर बढ़ोतरी को देखते हुए पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर, दक्षिण पूर्व और मध्य जिलों के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. विभागीय आदेश में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि निचले इलाकों में सभी स्कूल जहां बाढ़ का आसन्न खतरा है, बिना किसी अगले आदेश की प्रतीक्षा किए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाने चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)