Delhi Flood News Live: दिल्ली के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे, सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे
Delhi Yamuna Flood LIVE Updates: यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी पहले की तरह जारी है. गुरुवार को यमुना का पानी खतरे के निशान से 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है.
पिछले दो घंटों में यमुना नदी के जलस्तर में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया. दोपहर एक और दो बजे जलस्तर 208.62 मीटर रिकार्ड किया गया, तीन बजे भी यही स्तर पाया गया.
यमुना का पानी अब दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गया है. ड्रोन से ली गई तस्वीर में लाल किला और उसके आसपास का नजारा डराने वाला है.
यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. ताजा फैसले में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है. सरकारी दफ्तर के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे.
यमुना नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण दिल्ली के वर्तमान हालात पर डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की बैठक एलजी सचिवालय में शुरू हुई. बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट को लेकर रणनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं.
दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने यमुना में जल स्तर बढ़ोतरी को देखते हुए पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर, दक्षिण पूर्व और मध्य जिलों के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. विभागीय आदेश में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि निचले इलाकों में सभी स्कूल जहां बाढ़ का आसन्न खतरा है, बिना किसी अगले आदेश की प्रतीक्षा किए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाने चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी से उत्पन्न समस्या को देखते हुए कहा कि कामकाजी लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने की आवश्यकता है.
यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के तीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद कर दिया गया है. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल वजीरावाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना करने पहुंच गए हैं. इस बीच आईटीओ से राजघाट की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है.
डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. हालांकि, इंटरचेंज सुविधा अभी भी उपलब्ध है और ब्लू लाइन पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
दिल्ली के पुराना किला के आसपास के निचले इलाकों में यमुना का पानी आने से बाढ़ आ गई है. जानकारी के मुताबिक पुराना किला के आवासीय परिसरों में पानी घुस गया है.
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव के बाद ट्रैफिक डायवर्जन के कारण आज सराय काले खां इलाके में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला. ट्रैफिक जाम की वजह से वाहन चालक इधर—उधर भटकते नजर आए.
यमुना का जल स्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के इन इलाकों में पानी भर गया है. जिन इलाकों में पानी भर गया, उनमें यमुना बाजार, आईटीओ, राजघाट, सिविल लाइन, उस्समानाबाद, मजनू का टीला, निगम बोध घाट, जैतपुर, गीता कॉलीनी, रिंग रोड, कश्मीरी गेट और आईएसबीटी व अन्य इलाके शामिल हैं.
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर जलभराव और यातायात परिवर्तन के बीच शास्त्री पार्क के आसपास के क्षेत्र में आज सुबह भारी यातायात जाम देखा गया.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्वीट कर कहा है कि यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क फिलहाल दुर्गम है, लेकिन इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है.
दिल्ली के लोहा पुल के नीचे उफनती यमुना नदी का पानी भर जाने से माल से लदे कई ट्रक अंडरपास में फंसे.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यमुना में हिमाचल और हरियाणा से लगातार पानी आ रहा है. पानी के वेग को इंसान कंट्रोल नहीं कर सकता है. हमलोग हरियाणा सरकार के टच में हैं. हरियाणा सरकार से कम से कम पानी छोड़ने की अपील की है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद राजधानी के हालात को आपातकाल जैसा करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ की यमुना का जलस्तर इतना ऊंचा हुआ है. यमुना के आसपास के इलाके में पानी भर गया है.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद राजधानी के हालात को आपातकाल जैसा करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ की यमुना का जलस्तर इतना ऊंचा हुआ है. यमुना के आसपास के इलाके में पानी भर गया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यमुना के जल स्तर में वृद्धि की वजह से निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नए रूट प्लान पर अमल करने को कहा है. साथ ही वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही में बदलाव किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज वजीराबाद जल उपचार संयंत्र का दौरा करेंगे। बाढ़ के कारण प्लांट बंद कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को जिन इलाकों में पानी भर रहा है वहां के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए.
बैकग्राउंड
Delhi Flood Live Updates: पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश और हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पहले से ज्यादा गंभीर हो गया है. गुरुवार को भी यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है. केंद्रीय जल आयोग की ओर से यमुना जल स्तर को लेकर जारी ताजा अपडेट के मुताबिक यमुना पानी खतरे के निशान से 208.46 मीटर ऊपर बह रहा है. गुरुवार शाम तक जल स्तर 208.75 मीटर को पार करने का पूर्वानुमान है. यह हाल उस समय है, जब दिल्ली में मंगलवार से बारिश नहीं हुई है. इसके बावजूद यमुना के जल स्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड टूटना दिल्ली वालों के लिए शुभ संकेत नहीं है.
फिलहाल, यमुना का पानी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास, जीटी करनाल रोड, कश्मीरी गेट, आउटर रिंग रोड, यमुना बाजार, आईटीओ, दिल्ली गेट सहित दर्जनों इलाकों में फैल गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए अब एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू आपरेशन चलाने को कहा गया है. इसके अलावा, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, डीडीएमए, सहित अन्य एजेंसियां राहत कार्य को अंजाम देने में जुटी हैं. दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घर छोड़कर सुरक्षित इलाके में पहुंचने की अपील की है. गुरुवार को एक ट्वीट कर उन्होंने लोगों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाने और प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -