Delhi Flood News: 'दिल्ली की जनता को नहीं होनी चाहिए तकलीफ', PM से बातचीत पर सवाल के जवाब में बोले LG
Delhi Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीआरएफ के मुद्दे पर सौरभ भारद्वाज राजनीति कर रहे हैं. वह झूठ बोल रहे हैं.
![Delhi Flood News: 'दिल्ली की जनता को नहीं होनी चाहिए तकलीफ', PM से बातचीत पर सवाल के जवाब में बोले LG Delhi Flood News: people of Delhi should not face any problem LG replied to question o conversation with PM Delhi Flood News: 'दिल्ली की जनता को नहीं होनी चाहिए तकलीफ', PM से बातचीत पर सवाल के जवाब में बोले LG](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/692457f917a8b9264e2b774daaaa722c1689328193677645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शुक्रवार को बाढ़ से राजधानी के बिगड़े हालात के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ आईटीओ बैराज का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां काम हो रहा है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हम बहुत जल्द अपने बिगड़े हालात को काबू में करने में कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि यमुना का बहाव बहुत तेज है. उसे रोकना जरूरी है. यह समय किसी को दोष देने या टिप्पणी करने का नहीं है. अभी हमें टीम वर्क करने की जरूरत है. मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है.
उन्होंने मीडिया की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के हालात को लेकर हुई बातचीत पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली स्थिति के बारे में जानकारी ली. बाढ़ से बिगड़े हालात के बारे में पूछा. हमने उन्हें बताया कि हर स्तर पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. हर स्तर पर समस्या समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. इसके अलावा, मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा एनडीआरएफ के विलंब से आने का मसला उठाने पर उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि कहने के लिए मेरे पास भी बहुत कुछ है, लेनिक यह समय टीम वर्क के रूप में काम पर जोर देने की है. एक-दूसरे को ब्लेम करने के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है.
सौरभ भारद्वाज झूठ बोल रहे हैं: नित्यानंद
भारी बारिश और बाढ़ से उत्पन्न हालात पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि जो हालत हैं उसे ध्यान में रखते हुए उस पर काम करने जरूरत है. अभी राजनीति करने का समय नहीं है. एनडीआरएफ की 15 टीमें रेस्क्यू वर्क के लिए तैनात हैं. एनडीआरएफ पर दिल्ली सरकार राजनीति कर रही है. सौरभ भारद्वाज जो एनडीआरएफ को लेकर जो बोल रहे है वह झूठ बोल रहे हैं. वह झूठ की राजनीति करते हैं. जरूरत पड़ने पर हम एनडीआरएफ की और टीमों को राहत कार्य में लगा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)