(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Floods News: बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रही जरूरी सुविधाएं, कांग्रेस नेता बोले- 'लोग सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर'
Delhi Floods: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी का आरोप है कि दिल्ली में यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों के आसपास बनाए गए राहत शिविरों में पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की.
Delhi News: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बाद अब आम जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन जल स्तर के उतार-चढ़ाव को देखते हुए अभी भी लोग राहत शिविर कैंप में शरण ले रहे हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन के कारण बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसकी वजह से पीड़ित लोग असहाय महसूस कर रहे हैं. बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविर कैंप का कांग्रेस पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने निरीक्षण किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कैंप की अव्यवस्थाओं को देखकर दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने बाबरपुर जिला में यमुना पुस्ता के राहत शिविर का निरीक्षण किया. राहत शिविर कैंप में रहने वाले लोगों से बातचीत के बाद अनिल ने कहा कि दिल्ली में यमुना के तटवर्ती क्षेत्रों के आसपास बनाए गए राहत शिविरों में पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है. दिल्ली सरकार में समन्वय की कमी है और कुप्रबंधन के कारण लोग बाढ़ की पीड़ा के साथ-साथ सरकार की अव्यवस्थाओं से अपनी जरूरतों के लिए बेहद असहाय महसूस कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है. यमुना के तटवर्ती जिलों के राहत शिविर में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुबह की चाय से लेकर दोपहर रात के खाने तक का इंतजाम किया जा रहा है. इसके अलावा, पीड़ित लोगों को राशन व अन्य आवश्यक सामग्री भी बांटी जा रही है.
हम दिल्ली की जनता के साथ हैं
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायकों को राहत शिविर कैंप का निरीक्षण करने और लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया है. इसी बीच दिल्ली स्वास्थ्य व फ्लड कंट्रोल मंत्री सौरभ भारद्वाज की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को बीमारियों को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहने का दिशा निर्देश दिया गया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी द्वारा भी जलभराव और पानी निकास को लेकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि 24 घंटे तत्पर रहते हुए पानी लगे क्षेत्रों में पानी निकास के साथ साफ सफाई दुरुस्त की जाए .
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: केजरीवाल के INDIA में शामिल होते ही कितनी बदलेगी दिल्ली की राजनीति, क्या होगा 2024 का फॉर्मूला?